भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर जियो पीसी लॉन्च:सिर्फ एक क्लिक से टीवी बन जाएगा कंप्यूटर, मंथली प्लान ₹599 से शुरू

by Carbonmedia
()

रिलायंस जियो ने आज (29 जुलाई) भारतीय बाजार में अपना जियो पीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है। आसान शब्दों में कहें तो, अब आपको महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने टीवी या किसी भी स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इस सर्विस को 599 रुपए महीने की शुरुआती कीमत में एक्टिव करवाया जा सकता है। वहीं, इसका सालाना प्लान 4,599 रुपए का है। नए यूजर्स को यह सर्विस एक महीने तक फ्री मिलेगी। JioPC कैसे काम करता है? JioPC एक ऐसा क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटर है, जो आपको बिना भारी-भरकम हार्डवेयर खरीदे एक पावरफुल कंप्यूटर का अनुभव देता है। इसके लिए आपको बस एक जियो सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस चाहिए। यह जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इसे शुरू करने के लिए आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स में जियो पीसी एप डाउनलोड करना होगा। एप पर अपने जियो नंबर से लॉगिन करना होगा और आपका क्लाउड कंप्यूटर तैयार हो जाएगा। यानी आप अपने TV या किसी भी स्क्रीन पर JioPC एप के जरिए इसे चला सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म तुरंत बूट होता है, इसमें कोई लैग नहीं है और ये वायरस या हैकिंग से भी सेफ है। खास बात ये है कि आपको न तो हार्डवेयर अपग्रेड करने की टेंशन है, न ही मेंटेनेंस का झंझट। ये क्लाउड पर चलता है, यानी सारा डेटा और प्रोसेसिंग जियो के सुपरफास्ट सर्वर्स पर होती है। सभी फील्ड के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे जियो पीसी को जियो ने भारत की बढ़ती डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है। ये स्टूडेंट्स, सोलोप्रेन्योर्स (अकेले बिजनेस करने वाले), स्मॉल बिजनेस और घरों में काम करने वालों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें कई खूबियां मिलेंगी… जियो पीसी काम के लिए आसान और सस्ता ऑप्शन
जियो का कहना है कि जियो पीसी ‘भारत की कंप्यूटर-एज-ए-सर्विस क्रांति’ है। इसका मतलब है कि ये न सिर्फ एक प्रोडक्ट है, बल्कि भारत में डिजिटल दुनिया को बदलने का एक बड़ा कदम है।
चाहे आप स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट हों, घर से फ्रीलांसिंग करने वाले प्रोफेशनल हों या छोटा-मोटा बिजनेस चलाने वाले दुकानदार, जियो पीसी आपके लिए काम को आसान और सस्ता बनाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment