लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी में अभी 242 रनों से पीछे है, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने फिलहाल मोर्चा संभाला हुआ है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी थी, जिसमें जो रूट के दमदार शतक और जैमी स्मिथ की अर्धशतकीय पारी का भी अहम योगदान रहा. रूट ने 104 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का कुल 37वां शतक रहा.
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. दिन का खेल शुरू ही हुआ था, तभी कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को 44 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. नई गेंद हाथ में आते ही बुमराह ने एक-एक कर बेन स्टोक्स, जो रूट और हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह के इन झटकों के कारण इंग्लैंड ने 271 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे.
इस बीच जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन बैठे. स्मिथ और कार्स ने मिलकर 84 रन जोड़ दिए. जहां इंग्लिश टीम के लिए एक समय 320-330 का स्कोर बना पाना भी मुश्किल लग रहा था, वहां स्मिथ और कार्स की पारी के दम पर इंग्लैंड 380 के पार जा पहुंची. स्मिथ ने 51 रन और कार्स ने 56 रनों की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके.
भारत की ‘मजबूत दीवार’ बने केएल राहुल, 5 विकेट लेकर बुमराह ने तोड़े रिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का हाल; पढ़ें क्या-क्या हुआ
5