Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान अपने हवाई ठिकानों पर हुए नुकसान को छिपाने के लिए तिरपालों का सहारा ले रहा है. वह आए दिन भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर नए नए दावे भी कर रहा है.
अब इंडिया टुडे की जांच में सामने आईं नई हाई-रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि मुरीद, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे कम से कम तीन सैन्य ठिकानों पर तिरपाल से ढकने का पैटर्न अपनाया गया है. एक्सपर्ट्स का का कहना है कि कुछ जगहों पर इन तिरपालों का रंग और डिजाइन इमारतों की छतों से मेल खा रहा है, जिससे यह एक सुनियोजित छलावे जैसा प्रतीत होता है. यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान किसी भी तरह से सैन्य नुकसान की सच्चाई को दुनिया की नजरों से छिपाना चाहता है.
खबर में अपडेट जारी है…
भारत के एक्शन को छिपा रहा पाकिस्तान, एयरबेस की तबाही पर डाल दिए परदे, नई सेटेलाइट इमेज से बड़ा खुलासा
4