इंडियन फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है. यहां हर साल हजारों फिल्में बनती हैं और दुनियाभर में सराही जाती हैं. मदर इंडिया, लगान और आरआरआर जैसी फिल्में ऑस्कर की रेस तक पहुंची तो थीं, लेकिन अभी तक कोई भारतीय निर्देशक बेस्ट डायरेक्टर ऑस्कर नहीं जीत पाया.
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की है. उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि कौन सा भारतीय निर्देशक ऐसा है जो ऑस्कर जीत सकता है, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा-
‘अगर कोई हिंदुस्तान में ऑस्कर ला सकता है, तो वो सिर्फ राजू सर यानी राजकुमार हिरानी हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि राजकुमार हिरानी दिल से फिल्में बनाते हैं, उनके हर शॉट में एक सच्चाई जुड़ी होती है.’
राजकुमार हिरानी की फिल्में
राजकुमार हिरानी ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में जैसे मुन्नाभाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं, जो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की गईं.
उनकी फिल्मों में इमोशन्स, ह्यूमर और सोशल मैसेज का बैलेंस देखने को मिलता है, जिसे दर्शक बहुत ही पसंद करते हैं, यही उनकी खासियत है. उनकी फिल्मों को बच्चे और बड़े सभी देखना पसंद करते हैं.
हिरानी किसी फिल्म स्कूल से कम नहीं
मुकेश छाबड़ा बताते हैं कि हिरानी के साथ काम करना किसी फिल्म स्कूल से कम नहीं है. वो हर कलाकार की बारीकी से कास्टिंग करते हैं और स्क्रिप्ट पर सालों तक काम करते हैं. उनकी डीटेलिंग और कहानी बताने की कला ही उनको बाकी सबसे अलग बनाती है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को कभी ऑस्कर जीतना है , तो उनके उम्मीदों के मुताबिक राजकुमार हिरानी ही वो नाम है, जो जीत सकते हैं.