भारत दौरे के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बुमराह से पंगा लेने वाले सैम कोंस्टास को मिला मौका

by Carbonmedia
()

IND A vs AUS A: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत एशिया कप 2025 के बाद 19 अक्टूबर से होगी और ये दौरा 8 नवंबर तक चलेगा. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत आने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को भारत दौरे पर दो 4-डे टेस्ट मैच और तीन ODI खेलने हैं. इसके लिए ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए की टेस्ट टीम में सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है.
भारत ए vs  ऑस्ट्रेलिया ए का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का ये भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरे पर कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच शामिल हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच लखनऊ और कानपुर में होंगे. ऑस्ट्रेलिया ए के पूरे दौरे का शेड्यूल भी सामने आ गया है. ये सीरीज दोनों देशों की सीनियर टीम की सीरीज से पहले समाप्त भी हो जाएगी.

पहला टेस्ट मैच: 16-19 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट मैच: 23-26 सितंबर, लखनऊ
पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर

4-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और लियाम स्कॉट.
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड और कैलम विडलर.

The National Selection Panel has picked two very exciting squads for the upcoming men’s Australia A tour of India next month 👀 pic.twitter.com/MwiYmwnm7i
— Cricket Australia (@CricketAus) August 7, 2025

यह भी पढ़ें
ओवल टेस्ट में Mohammed Siraj ने इनाम लेने से किया मना, शराब थी वजह; और फिर शुभमन गिल ने जो किया..

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment