भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया था. सीएम धामी के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई की जा रहीं हैं. कुमाऊं मंडल की चंपावत, पिथौरागढ़ और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल की हैं. पुलिस टीम ने 10 करोड़ की अधिक कीमत की ड्रग्स के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के न्यायालय में पेश किया.
प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए कुमाऊ आईजी रिध्दिम अग्रवाल ने चंपावत, पिथौरागढ़ और एसटीएफ से नेपाल बॉर्डर पर निगरानी करने के निर्देश दिये थें. आईजी के निर्देश पर लगातार पुलिस द्वारा नेपाल बॉर्डर पर निगरानी की जा रही थी, और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही थी. इस क्रम पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा के निर्देश पर एसओ सुरेंद्र कोरंगा एवं एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में 14 सदस्य पुलिस टीम सुबह 5:45 बजे नेपाल बॉर्डर पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर क्षेत्र एक महिला पिट्ठू बैग लेकर भागते हुए दिखाई दी. पुलिस ने आरोपी से की पूछताछपुलिस पूछताछ में आरोपी ईशा ने बताया कि उसके बैग में एमडीएमए ड्रग्स हैं जो उसके पति व उसका सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लेकर आए थे. जो वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहा है, वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज बरामदा माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी. आईजी रिध्दिम अग्रवाल ने टीम को बीस हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि चंपावत पिथौरागढ़ और एसटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज सुबह जब टीम गस्त पर निकली तो उसने देखा कि नेपाल बॉर्डर के निकट शारदा नहर के पास एक युवती बैग लेकर जा रही है. बैग की जांच की गई, तो बैंग से पांच किलोग्राम से अधिक मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. अवैध नशे करने की नशे के खिलाफ पूर्व की तरह आगे भी इसी तरह से उठना.महिला के पास से बरामद हुआ यह समान14 लोगों की टीम ने महिला को रोककर टनकपुर उपाधीक्षक वंदना वर्मा की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली, तो महिला के पास से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ, पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर जिला चंपावत बताया है. पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. नेपाल बॉर्डर पर चैकिंग अभियान चलाकर चंपावत, पिथौरागढ़ और एसटीएफ की टीम ने 5.688 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पम्पापुर निवासी ईशा पत्नी राहुल को गिरफ्तार किया. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment