IND vs ENG Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई है. बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़े-बड़े विश्लेषकों को गलत साबित करके 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चूंकि इससे पहले लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हार मिली थी, इसलिए पांच मैचों की सीरीज फिलहाल एक-एक की बराबरी पर है. शुभमन गिल ऐसे पहले भारतीय कप्तान बने हैं, जिनके अंडर भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को किसी टेस्ट मैच में हराया हो, लेकिन सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीते अरसा बीत गया है.
18 साल का सूखा होगा समाप्त
भारतीय टीम को इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीते बहुत लंबा अरसा हो गया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज 18 साल पहले यानी साल 2007 में जीती थी. उस समय दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने पर टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था. उस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ का रहे थे.
उसके बाद भारतीय टीम 4 बार इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जिनमें से 3 बार अंग्रेजों ने बाजी मारी और एक बार सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी, लेकिन भारत 2007 के बाद कभी इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. अब शुभमन गिल के पास मौका है कि वो अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में 18 साल से चले आ रहे टेस्ट सीरीज जीत के सूखे का अंत करें.
सीरीज 1-1 से बराबर, बाकी मैच कहां खेले जाएंगे
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी, वहीं बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया 336 रनों की जीत दर्ज कर चुकी है. अब तीसरा मैच 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा, चौथा मैच 23-27 जुलाई तक मैंचेस्टर और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई-4 अगस्त तक द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ZIM vs SA Test: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान
भारत ने इंग्लैंड में कब जीती थी टेस्ट सीरीज? किसकी कप्तानी में रचा था इतिहास? क्या शुभमन गिल कर पाएंगे कमाल
2