भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने 669 रन बना दिए। टीम से कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक लगाया, जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए थे। 11 साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 600 रन बन गए। मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन के रिकॉर्ड्स… 1. भारत ने पहले ओवर में 2 विकेट गंवाए
इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के पहले सेशन में ऑलआउट हुई। भारत को भी इस सेशन में 3 ओवर बैटिंग करनी पड़ी, यहां टीम ने पहले ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर ही 2 विकेट गंवा दिए। क्रिस वोक्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले 1983 में भारत ने बगैर रन बनाए शुरुआती 2 विकेट गंवाए थे। 2. लियम डॉसन ने गिल का कैच छोड़ा
शुभमन गिल को दूसरी पारी में जीवनदान मिला। 25वें ओवर की आखिरी बॉल ब्रायडन कार्स ने ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। शुभमन कवर ड्राइव खेलने गए, लेकिन बॉल बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां खड़े लियम डॉसन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त गिल 46 रन पर थे, उन्होंने फिफ्टी लगा दी। 3. स्टोक्स ने पहली बार 5 विकेट लेने के साथ सेंचुरी लगाई
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में 5 विकेट लेने के बाद बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई। टेस्ट में 42 साल बाद किसी कप्तान ने टेस्ट में यह कारनामा किया। 1983 में आखिरी बार पाकिस्तान के इमरान खान ने भारत के खिलाफ ही 5 विकेट लेने के साथ सेंचुरी भी बनाई थी। इन 2 के अलावा वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स और पाकिस्तान के मोहम्मद मुश्ताक ही ऐसा कर सके। 4. 11 साल बाद भारत के खिलाफ 600+ रन बने
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने 669 रन बना दिए। 11 साल बाद टेस्ट में भारत के खिलाफ किसी टीम ने एक पारी में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2014 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 680 रन बनाए थे। तब एमएस धोनी भारत के टेस्ट कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 6 बार पारी में 600 प्लस रन दिए। 5. शुभमन इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन बने
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एशियन बने। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2006 में 631 रन बनाए थे। शुभमन ने पारी में 25वां रन बनाते ही युसूफ को पीछे छोड़ दिया। 6. बुमराह ने पहली बार 100 रन खर्च किए
पहली पारी में भारत से 4 गेंदबाजों नें 100 प्लस रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन दिए। इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 4 गेंदबाजों ने 100 प्लस रन खर्च किए थे। तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 100 प्लस रन दिए थे। इस बार बुमराह, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के खिलाफ 100 से ज्यादा रन बने। 7. ओल्ड ट्रैफर्ड में हाईएस्ट स्कोर बना
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बना। इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। इससे पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया ने 656 रन बनाए थे। मैनचेस्टर में चौथी बार ही किसी टीम ने पारी में 600 रन का स्कोर पार किया। 8. स्टोक्स के 7000 रन पूरे
बेन स्टोक्स ने अपने 7 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वे टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन के साथ 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के तीसरे ही प्लेयर बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के जैक कालिस ही यह रिकॉर्ड बना सके।
भारत ने शून्य पर 2 विकेट गंवाए:11 साल बाद भारत के खिलाफ 600 रन बने, स्टोक्स ने 5 विकेट के साथ सेंचुरी लगाई; रिकॉर्ड्स
2