भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट अब तक नहीं बिकी:पैकेज सिस्टम सबसे बड़ी वजह बनी; 14 सितंबर को मुकाबला

by Carbonmedia
()

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट अब तक नहीं बिकी है। टूर्नामेंट में यह मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। आमतौर पर इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकट कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन इस बार 2.5 लाख रुपए से ऊपर तक की कीमत और पैकेज सेल्स के कारण टिकट की मांग धीमी पड़ गई है। IND-PAK टिकट न बिकने की 3 बड़ी वजह… 1. पैकेज सिस्टम
आयोजकों ने इस बार टिकटिंग सिस्टम में बदलाव करते हुए पैकेज सिस्टम लाया। पहले जहां फैंस सीधे भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट खरीद सकते थे, इस बार उन्हें पूरा ग्रुप-स्टेज पैकेज लेना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए फैंस को कुल 7 मुकाबलों की टिकटें एक साथ खरीदनी होंगी। ऐसे में जो फैंस सिर्फ भारत-पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए बाकी ग्रुप मैचों के पैसे भी चुकाने होंगे। हालांकि इसमें सुपर-4 और फाइनल मुकाबले शामिल नहीं हैं। 2. टिकटों की कीमत बढ़ी
टिकटिंग पोर्टल्स पर मौजूद पैकेज करीब 2.57 लाख रुपए दो सीटों के लिए रखा गया है, जिसमें सीटिंग, अनलिमिटेड खाना-पीना, पार्किंग पास, VIP क्लब/लाउंज, प्राइवेट एंट्रेंस और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ऐसे ही रॉयल बॉक्स 2.30 लाख, स्काई बॉक्स ईस्ट 1.67 लाख, प्लैटिनम 75 हजार, ग्रैंड लाउंज 41 हजार, पैविलियन वेस्ट 28 हजार और सबसे सस्ता जनरल ईस्ट भी करीब 10 हजार रुपये दो सीटों के लिए है। इसी वजह से फैंस को टिकट लेना महंगा पड़ रहा है। 3. फ्लाइटस और होटल महंगे हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के टिकट की कीमत भी बढ़ गई है। 13 और 14 सितंबर के आसपास की फ्लाइट्स की मांग इतनी बढ़ चुकी है कि किराए दोगुने हो गए हैं। मुंबई से दुबई फ्लाइट का किराया ₹11,000 से शुरू हो रहा है। दिल्ली से दुबई टिकट लगभग ₹15,000 तक पहुंच चुका है। फ्लाइट की वापसी की टिकट की कीमत मैच नजदीक आते-आते ₹25,000 से ₹40,000 तक पहुंच सकती है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होटल्स की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। बजट होटल ₹5,000 प्रति रात के हिसाब से मिल रहे हैं। 3 से 4 स्टार होटल ₹9,000 से ₹12,000 के बीच हैं। 5 स्टार लग्जरी होटल ₹18,000 से ऊपर तक जा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान के कप्तान अलग-अलग बैठे
मंगलवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां आयोजकों ने खास तौर पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को अलग-अलग बैठाया। बीच में अफगानिस्तान के राशिद खान को बैठाया गया था। कल भारत का पहला मैच
भारत 10 सितंबर को मेजबान UAE के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा और फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। सूर्यकुमार यादव ने कहा, आक्रामक खेल जीत के लिए जरूरी है, जबकि सलमान आगा ने शांत अंदाज में कहा कि वे खिलाड़ियों को अपनी तरह से खेलने की आजादी देते हैं। भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता
सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारत ने अब तक हुए 16 में से 15 एशिया कप में हिस्सा लिया है और 8 बार खिताब जीता है। भारत 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी-20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट जीत चुका है। श्रीलंका 6 खिताब (5 वनडे+1 टी-20) के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान दो बार (दोनों वनडे) चैंपियन बना है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment