भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला हमेशा की तरह इस बार भी बेहद रोमांचक रहा. 14 सितंबर को दुबई में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर फैंस के ढेरों रिएक्शन देखने को मिले हैं. इसी बीच पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का बयान भी सामने आया, जो खूब चर्चा में है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्या बोलीं सीमा हैदर?
सीमा ने मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा था, “आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच है. हम भगवान से दुआ करते हैं कि इंडिया जीते और हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें. हमें विश्वास है कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर दिखाएगी. लव यू ऑल.” बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं. वह अपने चार बच्चों के साथ पहले दुबई गईं, फिर वहां से नेपाल और आखिर में भारत पहुंचीं. भारत आने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी की और यहीं रहने लगीं.
भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया
भारत ने एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत रही. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन जोड़े और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: UAE की जीत के बाद क्या एशिया कप से बाहर हो गया पाकिस्तान, सुपर-4 में टीम इंडिया की जगह पक्की