2025 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार भारत-पाक मैच का हिस्सा होंगे. यानी भारत के कई खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे तो पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहली बार मैच खेलेंगे. इस महामुकाबले में वैसे तो 22 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इनमें से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
1- सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. वह मैदान के चारों तरफ तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. सूर्या को मॉडर्न समय का 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है. सूर्यकुमार अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं.
2- सैम अयूब
पाकिस्तान के युवा स्टार ओपनर सैम अयूब हरफनमौला खिलाड़ी हैं. अयूब वैसे तो अपने नो लुक शॉट्स के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन वह तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. सैम पहली बार भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे. ऐसे में वह खुद को साबित करना चाहेंगे. वहीं टीम को भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
3- कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस मैच में भारत के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं. कुलदीप ने एशिया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ सिर्फ सात रन देकर 4 विकेट झटके थे. कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
4- सुफियान मुकीम
सुफियान मुकीम भी चाइनामैन स्पिनर हैं. वह भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार उतरेंगे. इमर्जिंग एशिया कप में सुफियान ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. उन्होंने तब अभिषेक शर्मा को आउट कर ‘विवादित’ सेंड ऑफ भी किया था. सुफियान पर आज पूरे पाकिस्तान की नजरें टिकी रहेंगी.
5- अभिषेक शर्मा
टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मैच की पहली गेंद से बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. अभिषेक दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों में अभिषेक का खौफ रहना तय है. वह भारत को अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख
3