भारत-पाक मैच के बहाने सीएम मान का केंद्र पर निशाना:क्रिकेट मुकाबला हो सकता है तो श्रद्वालु माथा टेकने करतारपुर क्यों नहीं जा सकते

by Carbonmedia
()

पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच को हरी झंडी दी जाती है, लेकिन श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब और श्री ननकाना साहिब मत्था टेकने से रोका जाता है। यह रवैया अब पंजाबियों को चुभने लगा है। सीएम मान बोले- क्रिकेट का लाइव मैच हो सकता है, पाकिस्तान को टीवी पर दिखाया जा सकता है, मगर श्रद्धा का रास्ता क्यों बंद? श्री गुरु नानक देव जी की धरती पर मत्था टेकना कोई राजनीति नहीं, यह पंजाब की आत्मा है। श्रद्धा को रोको, मैच को बढ़ावा दो- यही दोहरा रवैया”। मान ने कहा कि कभी फिल्मों को पाकिस्तानी कलाकारों के कारण राष्ट्रविरोधी बताकर रोका जाता है, और दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ मैच को राष्ट्रभक्ति का उत्सव कहा जाता है।
उन्होंने सवाल किया -“प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट का मैदान क्यों खुला? श्रद्धालुओं के लिए दरवाजे क्यों बंद कर दिए गए? मान बोले, “श्रद्धा के दर पर न व्यापार होता है, न राजनीति — वहां सिर्फ भक्ति और सेवा होती है।” अभी तक 1600 करोड़ रुपए नहीं मिले मान ने कहा कि जब पंजाब बाढ़ से जूझ रहा था, केंद्र सरकार ने केवल बयान दिए, जबकि मान सरकार ने 2300 गांवों में सफाई और मेडिकल टीम भेजीं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को संकट में तुरंत मदद भेजी जाती है, मगर पंजाब को राहत के नाम पर सिर्फ आश्वासन। 1600 करोड़ की घोषणा हुई, लेकिन आज तक एक रुपया भी नहीं मिला। “पंजाब को सजा दी जा रही है क्योंकि सरकार आपकी नहीं है”। मुख्यमंत्री ने कहा- “केंद्र सरकार पंजाब से बदला ले रही है। जैसे अगर सरकार उनके मुताबिक नहीं चले, तो उसे सज़ा दी जाती है, मदद रोकी जाती है, विकास योजनाओं में अड़चन डाली जाती है, और अब श्रद्धा के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।” बीजेपी नेता पीएम से करे सवाल सीएम ने सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू समेत बीजेपी नेताओं को चुनौती दी कि वे प्रधानमंत्री से पूछें – “करतारपुर साहिब कॉरिडोर और श्री ननकाना साहिब के दर्शन पर पाबंदी क्यों? क्रिकेट हो सकता है, तो श्रद्धालुओं को गुरु के दर पर मत्था टेकने की इजाज़त क्यों नहीं?”
मान बोले कि पंजाब की धरती ने भगत सिंह और करतार सिंह सराभा जैसे शहीद दिए हैं। यह धरती कभी झुकती नहीं। “पंजाबियों की श्रद्धा को मत ललकारिए। करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब कोई समझौते की ज़मीन नहीं, हमारे दिल का हिस्सा हैं। क्रिकेट इंतजार कर सकता है, राजनीति भी — लेकिन भक्ति नहीं।” मान ने कहा कि यह सरकार सिर्फ भाषण नहीं, ज़मीन पर सेवा करती है। यही फर्क होता है, जब सरकार आम आदमी की होती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment