भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। WCL ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद ही भारतीय लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच मैच कराने का फैसला किया। लेकिन इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और भारतीय लीजेंड्स भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर असहज थे। इस वजह से मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। इसका असर दोनों देशों के खेलों पर भी पड़ा है। शिखर धवन ने कहा कि देश सर्वोपरि
इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, “11 मई को लिया गया फैसला आज भी कायम है। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बड़ा कुछ नहीं।’ WCL के स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी
वहीं WCL को स्पॉन्सर करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी। कंपनी ने कहा कि दो साल पहले WCL के साथ पांच साल के प्रायोजन करार के बावजूद, वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच से नहीं जुड़ेंगे। ईजमायट्रिप ने कहा कि वे भारतीय चैंपियंस का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान वाले किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेंगे।
कंपनी ने X पर लिखा,’हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025, 18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में होगी। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी से आयोजित किया जा रहा है। लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
__________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा:2016 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को बताया सबसे गर्व का पल; वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऐलान किया है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और 22 जुलाई को होने वाले दो टी20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यह दोनों मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो रसेल का घरेलू मैदान है। पूरी खबर
भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द:धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच
1