नेपाल के छात्रों के लिए भारत शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है. विशेषकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, मैनेजमेंट और अन्य तकनीकी व व्यावसायिक क्षेत्रों में भारत की शिक्षा प्रणाली उन्हें मजबूत करियर बनाने का अवसर देती है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए नेपाल के छात्र बड़े पैमाने पर भारत आते हैं. देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करते हैं. यहां की तकनीकी शिक्षा उन्हें व्यावसायिक और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तैयार करती है. छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान, लेबोरेटरी प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता से फायदा होता है, जिससे उनका करियर मजबूत बनता है.
मेडिकल शिक्षा में भी भारत नेपाल के छात्रों के लिए प्रमुख गंतव्य है. यहां के MBBS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों वाले कॉलेज उच्च शिक्षा और प्रशिक्षित फैकल्टी के लिए प्रसिद्ध हैं. नेपाल में मेडिकल कॉलेजों की कमी और भारत के चिकित्सा संस्थानों की मान्यता ने इसे छात्रों के लिए आकर्षक विकल्प बना दिया है. यहां पढ़ाई करने वाले छात्र ना केवल अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि भारत में क्लिनिकल प्रशिक्षण के जरिए व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करते हैं, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी है.
CA का भी क्रेज
चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) की तैयारी के लिए भी भारतीय संस्थान नेपाल के छात्रों को आकर्षित करते हैं. विशेषकर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में CA कोचिंग और संस्थानों की संख्या अधिक है. यहां का शिक्षण मानक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री छात्रों को बेहतर नौकरी और करियर के अवसर देती है. नेपाल के छात्र यहां से तैयार होकर भारत और विदेश में दोनों जगह करियर की संभावनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – तकनीकी गड़बड़ी से रुकी बिहार एसटीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
ये भी हैं कोर्स
मैनेजमेंट शिक्षा के लिए आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान नेपाल के छात्रों को आधुनिक व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करते हैं. ये संस्थान प्रबंधन की तकनीकों, व्यवसाय रणनीति, मार्केटिंग और नेतृत्व कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हैं. छात्रों को इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल अनुभव के माध्यम से उद्योग से जोड़कर उन्हें व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार किया जाता है. इससे उनका करियर न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत होता है.
यह भी पढ़ें – UPSSC Jobs 2025: यूपी में शुरू होने वाली है बंपर भर्ती, 44000 से ज्यादा पद भरेगा UPSSC
भारत में क्या पढ़ने आते हैं नेपाल के स्टूडेंट, ये हैं उनके फेवरेट कोर्स
8