भारत में ₹86 हजार करोड़ निवेश करेगा एशियन डेवलपमेंट बैंक:देश के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, ADB के प्रेसिडेंट PM मोदी से मिले

by Carbonmedia
()

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 86 हजार करोड़ रुपए तक निवेश करने के लिए 5 साल के प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान में मेट्रो रेल एक्सपेंशन, रीजनल रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर्स (RRTS) और वाटर, सेनिटेशन, हाउसिंग जैसी सिटी-लेवल सर्विसेज पर फोकस किया जाएगा। ADB के प्रेसिडेंट मासातो कांडा ने 31 मई को अपनी भारत विजिट में कहा कि इस प्लान में सॉवरेन लोन्स, प्राइवेट सेक्टर फंडिंग और थर्ड-पार्टी कैपिटल को शामिल किया जाएगा। यह निवेश भारत की ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रेटजी का सपोर्ट करेगा, क्योंकि देश का टारगेट 2030 तक अपनी 40% से ज्यादा आबादी को शहरों में रहने की उम्मीद में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना है। फंडिंग भारत के अर्बन चैलेंज फंड के जरिए की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद कांडा ने कहा कि यह पहल उन प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट देगी, जो कनेक्टिविटी और शहरी सेवाओं में सुधार करती हैं। यह फंडिंग भारत के अर्बन चैलेंज फंड (UCF) के जरिए की जाएगी। जिसका उद्देश्य सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्राइवेट कैपिटल को आकर्षित करना है। ADB इन प्रोजेक्ट्स को डिजाइन करने और स्थानीय सरकारों का सपोर्ट करने में मदद के लिए 3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 26 करोड़ रुपए का टेक्निकल असिस्टेंट भी प्रोवाइड करेगा। शहरी पोर्टफोलियो में 44 हजार करोड़ के 27 एक्टिव लोन ADB 22 राज्यों के 110 से ज्यादा भारतीय शहरों में शहरी प्रोजेक्ट्स में शामिल रहा है, जिसमें वाटर सप्लाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सैनिटाइजेशन और हाउसिंग जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। बैंक के वर्तमान शहरी पोर्टफोलियो में 5.15 बिलियन डॉलर यानी 44 हजार करोड़ रुपए की राशि के 27 एक्टिव लोन शामिल हैं। ADB ने 10 सालों में 34.22 हजार करोड़ का कमिटमेंट किया अर्बन ट्रांसपोर्ट की बात करें तो ADB ने पिछले 10 सालों में मेट्रो और RRTS प्रोजेक्ट्स के लिए 4 बिलियन डॉलर यानी 34.22 हजार करोड़ रुपए का कमिटमेंट किया है, जो दिल्ली, मुंबई, नागपुर, चेन्नई और बेंगलुरु समेत 8 शहरों में लगभग 300 किलोमीटर तक फैलेगी। फाइनेंस और हाउसिंग मिनिस्टर से भी मिले मासातो कांडा कांडा ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्टर मनोहर लाल के साथ मेट्रो नेटवर्क के विस्तार, ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) को जोड़ने और रूफटॉप सोलर कैपेसिटी बढ़ाने पर चर्चा की। चर्चाओं में अर्बन चैलेंज फंड को बढ़ाने और अन्य क्षेत्रों में मौजूदा अर्बन ट्रांसपोर्ट मॉडल को दोहराना भी शामिल था। कांडा ने ADB सपोर्टेड दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर का निरीक्षण किया अपने दौरे के दौरान कांडा ने ADB सपोर्टेड दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़े स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के लाभार्थियों से मुलाकात भी की। उन्होंने गुरुग्राम में रिन्यूएबल एनर्जी फर्म ReNew का भी दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंस और एनर्जी समेत कई सेक्टर्स के कॉर्पोरेट नेताओं के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। अपनी 2023-2027 कंट्री स्ट्रैटेजी के तहत ADB ने भारत को एनुअल फाइनेंसिंग में 5 बिलियन डॉलर (42.78 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा देने का कमिटमेंट किया है। जिसमें प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट को सपोर्ट देने के लिए 1 बिलियन डॉलर (8,556 करोड़ रुपए) तक का नॉन-सॉवरेन लोन भी शामिल है। अप्रैल 2025 तक ADB ने भारत को 5.09 लाख करोड़ का सॉवरेन लोन दिया अप्रैल 2025 तक ADB का भारत को दिया गया टोटल सॉवरेन लोन 59.5 बिलियन डॉलर (5.09 लाख करोड़ रुपए) है, जिसमें 9.1 बिलियन डॉलर (77.86 हजार करोड़ रुपए) नॉन-सॉवरेन इन्वेस्टमेंट है। इसके एक्टिव पोर्टफोलियो में 16.5 बिलियन डॉलर (1.41 लाख करोड़ रुपए) के 81 लोन शामिल हैं। 1966 में स्थापित ADB एक मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक है। जिसके 69 मेंबर देश हैं, जिनमें 50 एशिया-पैसिफिक रीजन के हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment