भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच फ्री ट्रेड पर बातचीत शुरू:ट्रम्प टैरिफ से 0.50% कम हो सकती है GDP ग्रोथ; सोना-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर यूरोपियन यूनियन से जुड़ी रही। भारत ने ट्रम्प के 50% टैरिफ के बाद कई देशों से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत तेज कर दी है। 8 सितंबर को व्यापार वार्ता के लिए यूरोपियन यूनियन (ईयू) की टीम दिल्ली पहुंची है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 50% टैरिफ से इस साल भारत की GDP ग्रोथ 0.50% तक कम हो सकती है। ये बात देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कही। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच फ्री ट्रेड पर बातचीत शुरू: EU की टीम दिल्ली पहुंची; ट्रम्प के 50% टैरिफ का असर कम करने की तैयारी भारत ने ट्रम्प के 50% टैरिफ के बाद कई देशों से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत तेज कर दी है। 8 सितंबर को व्यापार वार्ता के लिए यूरोपियन यूनियन (ईयू) की टीम दिल्ली पहुंची है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल 12 सितंबर को ईयू के ट्रेड कमिश्नर से मिलेंगे, ताकि FTA पर प्रगति की समीक्षा हो सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. ट्रम्प टैरिफ से 0.50% कम हो सकती है GDP ग्रोथ:मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- अगर टैरिफ अगले साल तक खिंचता है, तो असर और बड़ा होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 50% टैरिफ से इस साल भारत की GDP ग्रोथ 0.50% तक कम हो सकती है। ये बात देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कही। ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में नागेश्वरन ने कहा… मुझे उम्मीद है कि ये अतिरिक्त टैरिफ ज्यादा दिन नहीं चलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3.ऑनलाइन गेमिंग एक्ट- सभी याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम-कोर्ट में होगी:सरकार की मांग पर फैसला; दिल्ली, कर्नाटक और MP हाईकोर्ट में केस चल रहे थे ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के खिलाफ अलग-अलग हाईकोर्ट में दायर की गई सभी याचिकाओं की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में ही होगी। केंद्र सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने आज (सोमवार, 8 सितंबर) सुनवाई में यह आदेश दिया। दरअसल, केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बनाए गए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं को एक साथ सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. भारत में टिकटॉक पर बैन हटाने का कोई प्लान नहीं:IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही, 2020 में एप पर बैन लगा था IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक पर लगा बैन हटाने का कोई प्लान नहीं है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘टिकटॉक के बैन को हटाने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है।’ IT मिनिस्टर का यह बयान तब आया जब हाल ही में भारत और चीन के बीच संबंधों में कुछ सुधार की अटकलों के बीच टिकटॉक के भारत में वापसी की चर्चा हो रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सोना-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर:गोल्ड ₹1,699 बढ़कर ₹1.08 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, इस साल ₹32,000 बढ़ा, चांदी ₹1.24 लाख के पार सोने-चांदी के दाम आज यानी 8 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोना 1,699 रुपए बढ़कर 1,08,037 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 1,06,338 रुपए पर था। वहीं चांदी 1,243 रुपए बढ़कर 1,24,413 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,23,170 रुपए थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment