Punjab flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में आई भारी बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और पंजाब सरकार को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने राज्य में आई बाढ़ के मद्देनजर केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये के लंबित फंड तुरंत जारी करने की मांग की. साथ ही उन्होंने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) में संशोधन की अपील की, ताकि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा सके.
(खबर अपडेट हो रही है….)
भारत लौटते ही पीएम मोदी ने मिलाया CM भगवंत मान को किया फोन, बाढ़ के हालात पर की चर्चा, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
4