भास्कर न्यूज | अमृतसर भारत विकास परिषद, अमृतसर मेन शाखा ने अपने 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन सर्विस क्लब में किया। इस विशेष अवसर पर परिषद के सभी पदाधिकारी, सदस्य, विशिष्ट अतिथि अशोक जोशी, गुलशन उपस्थित थे। संस्था की उपलब्धियों व सेवाभाव को स्मरण करते हुए आगामी सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् से हुआ, जिसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष सुमित पुरी ने सभी को स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए संस्था के उद्देश्यों और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। महासचिव संजीव जैन ने परिषद द्वारा किए गए प्रमुख सेवा प्रकल्पों जैसे नोटबुक वितरण, संगीतमई शाम, योग दिवस आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कुछ नए सदस्यों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिन्होंने संस्था की स्थापना से लेकर आज तक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जेएस नागपाल और सुमन महाजन ने सथापना दिवस पर भाषण दिया और सदस्यों को परिषद् के कार्यक्रम से अवगत करवाया। इस मोके पर अशोक धवन, एस.के. बजाज, विनोद महाजन, कपिल मेहरा, नानेश बेहल, गोपालकृष्ण कालिया, पीएन शर्मा आदि मौजूद थे।
भारत विकास परिषद: आगामी गतिविधियों की रूपरेखा रखी
6
previous post