प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने मॉस्को के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई.
‘भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध’
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कहा, “हम अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है.” इससे पहले दिन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत प्रयासों की प्रशंसा की.
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले पुतिन?
क्रेमलिन की वेबसाइट जारी एक बयान में पुतिन ने कहा, ‘‘आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.” पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार के प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के माध्यम से अपने देशवासियों का उच्च सम्मान और विश्व मंच पर अत्यधिक अधिकार अर्जित किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं. दोनों नेता पिछले महीने चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिले थे, जहां ट्रंप के टैरिफ से निपटने पर चर्चा हुई.
दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित दुनिया के कई नेताओं ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी. एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी.
ये भी पढ़ें : इमारत-ए-शरीया पर राहुल गांधी के दौरे को लेकर बोले मौलाना महमूद मदनी- वोट बटौरने के लिए गए थे पर उनको…