भारत से सीरीज के बीच इंग्लैंड ने बदला कप्तान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान?

by Carbonmedia
()

England Team Captain: इंग्लैंड महिला टी20 टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट (Natalie Sciver-Brunt) भारतीय वीमेंस टीम के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह टीम की कमान टैमी ब्यूमोंट (Tamsin Beaumont) संभालेंगी. नैट को ग्रोइन इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा है. नैट ने शुक्रवार को चोट की वजह से तीसरा टी20 मैच नहीं खेला था. इसके बाद शनिवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी की वो चोट की वजह से बचे हुए दो मैच भी नहीं खेल पाएंगी.
दूसरे मैच में चोटिल हुई थी नैट, ब्यूमोंट ने संभाली थी कमान
नैट के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बॉलिंग करने से मना किया था. नैट ने शुरुआती दोनों ही मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी. नैट ने पहले मैच में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. नैट ने 66 रन बनाए थे. हालांकि उनकी टीम ये मैच हार गई थी. इसके बाद नैट दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गईं. इस मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे.
दूसरे मैच में चोटिल होने के बाद शुक्रवार को नैट भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गईं थी. उनकी जगह ब्यूमोंट टीम की कप्तानी कर रही थीं. ब्यूमोंट की कप्तानी में इंग्लैंड ने सीरीज की पहली जीत हासिल की. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 रनों से हरा दिया. नैट के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने के बाद अब ब्यूमोंट ही टीम की कप्तान होंगी. नैट की जगह टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर माइया बाउचर को टीम में शामिल किया गया है.

Big blow for England as their captain is set to miss the remainder of the T20I series against India 👀#ENGvINDhttps://t.co/VefrSBso68
— ICC (@ICC) July 5, 2025

सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
भारतीय महिला टीम को शुक्रवार को तीसरे टी20 मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भारतीय टीम अभी भी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम ने पहला मैच 97 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में भारत ने 24 रनों से जीत हासिल की थी. टी20 सीरीज का चौथा मैच अब 9 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-  ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन हैं टॉप 5 गेंदबाज, भारत के कितने खिलाड़ी शामिल?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment