महाराष्ट्र में जारी हिंदी और मराठी भाषा विवाद के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ठाकरे परिवार गरीब को मारता है. निशिकांत दुबे ने ये भी साफ किया है कि वो अपनी बात पर कायम हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा, ”ठाकरे परिवार गरीब को मारता है. माहिम के मुसलमान को मारकर देखो. एलआईसी का चेयरमैन मुंबई में रहता है और मराठी नहीं बोलता है, उसे मार कर देखो. ठाकरे परिवार तमिलनाडु और गुजराती के खिलाफ पहले भी राजनीति करता रहा है. जो हमने ठाकरे परिवार को जूता मारने की बात कही है उस पर कायम हैं.”
#WATCH भाषा विवाद पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैंने कहा कि महाराष्ट्र का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है..मराठी भाषा का जैसे सम्मान है वैसे कन्नड़, तमिलियन, तेलगू का सम्मान है उसी तरह से जैसे उनका अपना मूल भाषा है और उन्हें अपनी भाषा से प्यार है उसी तरह से… pic.twitter.com/GbumtoO5YE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
भाषा के आधार पर मारपीट बर्दाश्त नहीं- निशिकांत दुबे
गुरुवार को गंगटोक पहुंचे निशिकांत दुबे ने भाषा विवाद पर कहा, “मैंने कहा कि महाराष्ट्र का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है. मराठी भाषा का जैसे सम्मान है वैसे कन्नड़, तमिलियन, तेलगू का सम्मान है उसी तरह से जैसे उनका अपना मूल भाषा है और उन्हें अपनी भाषा से प्यार है उसी तरह से बिहार, यूपी, झारखंड,मध्य प्रदेश, राजस्थान के लोगों की भी अपनी भाषा है हिंदी भाषा है. किसी भाषा के आधार पर यदि ठाकरे परिवार मारपीट करते हैं तो हमारे बर्दाश्त के बाहर है.”
हमारी बातों को गलत समझा गया- निशिकांत दुबे
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दूसरी बात जो मैंने कही उसे इन्होंने बड़ा तोड़-मोड़ के पेश किया. उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र का इस देश के अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है इसे कोई अस्वीकार नहीं कर रहा है. हमारी बातों को इन्होंने गलत समझा लेकिन मैं ये कह रहा हूं कि मुंबई या महाराष्ट्र द्वारा दिए जाने वाले टैक्स में हमारा भी योगदान है. इसका ठाकरे परिवार या मराठा से कोई लेना-देना नहीं है.”