धांधरा रोड स्थित मिसिंग लिंक-2 हाईवे पर 27 जून की रात पूर्व सीनियर अकाली नेता व एसजीपीसी के पूर्व प्रधान स्व. जगदेव सिंह तलवंडी के पीए कुलदीप सिंह मुंडियां की हत्या कर दी गई थी। वारदात में शामिल एक आरोपी को जम्मू पुलिस ने पकड़ कर लुधियाना पुलिस के हवाले किया है। जम्मू के बाग-ए-बाहु थाने के एसएचओ अश्वनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरबचन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गांव कनेच (लुधियाना) के रूप में हुई है। वह पिछले 8 दिन से जम्मू में भिखारी का भेष धारण कर छुपा था। उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ। आरोपी पुल के नीचे ही फुटपाथ पर सो जाता था। एसएचओ ने बताया कि आरोपी को चोरी के एक मामले में पकड़ा, तभी पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी तो नहीं की, लेकिन लुधियाना में हुए कुलदीप मुंडियां हत्याकांड में शामिल होने की बात काबुल ली। इसके बाद लुधियाना पुलिस को सूचना दी गई और उसे वहां की पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर के अनुसार आरोपी ने माना है कि वह मर्डर में शामिल था, लेकिन इस साजिश का मास्टरमाइंड कोई और है।
भिखारी बन जम्मू में रहा, चोरी करते पकड़ा तो खुलासा हुआ
3
previous post