मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार (19 अगस्त) को भिलाई में नगर पालिक निगम क्षेत्र के लिए 241.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर पालिक निगम के नए कार्यालय भवन के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा की.
इस मौके पर सीएम साय ने कहा, “स्टेट कैपिटल रीजन से रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे अंचल को लाभ मिलेगा. इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव में जारी अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को एक-एक कर पूरा किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार भरपूर सहयोग दे रही है. नगरीय सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है. पूरे राज्य में प्रशासन को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ नागरिकों को मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू हो चुके हैं. अगले छह महीनों में 5 हजार और पंचायतों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. 24 अप्रैल 2026, पंचायती राज दिवस पर छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे.
भिलाईवासियों को सीएम विष्णुदेव साय की 241.50 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, किया बड़ा ऐलान
2