छात्र संघ चुनाव की बहाली व अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जारी करने व छात्रवृत्ति मामले में घोटाले की जांच की मांग को लेकर स्थानीय जगत कॉलोनी में वीरवार को एनएसयूआई ने पत्रकार वार्ता की। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मंजीत लांग्यान ने कहा कि वर्ष 1996 से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए है। 1966 से आज तक अनेक सरकारें आई, लेकिन छात्र संघ चुनाव की तरफ किसी भी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2014 में भाजपा का मुख्य एजेंडा छात्र संघ चुनाव बहाल करवाना था, लेकिन सरकार बनने के 11 वर्षों बाद भी आज तक भाजपा ने छात्र संघ के चुनाव की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इसका मुख्य कारण है कि छात्र संघ चुनाव से युवा नेता निकलते है, लेकिन भाजपा किसी आम परिवार के युवा को नहीं, बल्कि अपने पारिवारिक सदस्यों को ही राजनीति में आगे बढ़ते देखना चाहती है। छात्र संघ चुनाव बहाल हो मंजीत लांग्यान ने कहा कि आज विद्यार्थियों का सबसे बड़ा मुद्दा छात्र संघ चुनाव की बहाली व एससी व बीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दिलाना है। छात्रवृत्ति का घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है। करीबन 65 प्रतिशत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का हक प्रदेश सरकार द्वारा डकारा जा रहा है। जिससे कि प्रदेश के आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के युवा शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे है। उन्होंने मांग करते हुए छात्र संघ चुनाव की बहाली की जाए तथा अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जारी कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों को लेकर भिवानी एनएसयूआई 13 जुलाई को भिवानी में पहुंचने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर विकास राजपूत हरियाणा जनरल सेक्रेटरी एनएसयूआई, दीपक देशवाल स्टेट सेक्रेट्री एनएसयूआई, सुमित बरार, विजय कांगड़ा, तरुण, सनी लाठर, पूजा, प्रियंका, सोनिया, मनीषा, अंजलि, पुष्पा, पूजा सैन मौजूद रहे।
भिवानी एनएसयूआई ने उठाई छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग:जिलाध्यक्ष मंजीत लांग्यान बोले- एससी व बीसी की छात्रवृत्ति जारी करें
5