मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की एक और बेटी ने बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता है। बॉक्सर दिया शर्मा ने नेशनल चैंपियनशिप में दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता और बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता है। इस उपलब्धि पर दिया का भव्य स्वागत हो रहा है। भिवानी के बॉक्सर बेटों व बेटियों ने समय-समय पर दुनिया में अपने दमदार मुक्कों की धमाकेदार बौछार कर नाम कमाया है। जिसकी बदौलत भिवानी को मिनी क्यूबा कहा जाता है। भिवानी की बॉक्सर बेटी स्वीटी, पूजा, नीतू, साक्षी व नुपूर ने देश व बेटियों का गौरव बढ़ाया है। इसमें अब एक नाम दिया का भी जुड़ गया है। बॉक्सर दिया शर्मा ने हाल ही में रोहतक में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरे साल गोल्ड मेडल जीता है। दिया ने लगातार दूसरी साल भी बेस्ट बॉक्सर का खिताब अपने नाम किया है। दिया बीते दो सालों से नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीत रही है। दिया भिवानी में बॉक्सिंग के जनक कहे जाने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन हवासिंह के बेटे बॉक्सर संजय श्योराण की एकेडमी में ट्रेनिंग लेती है। यहां पहुंचाने पर कोच व दिया के साथी बॉक्सर ने उसका जोरदार स्वागत किया। दिया बोली- वर्ल्ड चैंपियन की कर रही तैयारी
गोल्डन गर्ल बनी दिया शर्मा बेहद खुश है। उसका कहना है कि परिजनों के सहयोग व कोच की मेहनत से वो लगातार विजयी हो रही है। दिया ने कहा कि वो अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेगी। उसने कहा कि बेटियों को मौका मिले और परिजनों का सहयोग हो तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। कोच संजय श्योराण ने कहा कि दिया जूनियर बॉक्सर है, लेकिन लगातार दो साल से नेशनल में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीत रही है। जो दिया कि बड़ी अचीवमेंट है। दिया अब चाइना जाएगी। वहां ट्रेनिंग लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेगी। कोच का कहना है कि दिया की कामयाबी के पीछे उसकी मां की बहुत मेहनत व सहयोग है।
भिवानी की बॉक्सर लगातार दूसरी बार बनी नेशनल चैंपियन:दिया ने जीता गोल्ड मेडल, बेस्ट बॉक्सर भी चुनी गई
4