भिवानी में सावन महीने में अबकी बार भले ही अच्छी बरसात हुई हो, लेकिन बरसात के बावजूद भी कैरू खंड के आधा दर्जन के करीबन गांवों के लोग अब भी उनके खेतों, जोहड़ों व डिग्गी में पानी नहीं पहुंचा है। इसकी शिकायत को लेकर आज सरपंच प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भिवानी के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। पानी की समस्या के बारे में बताते हुए लेघा हेतवान के सरपंच प्रतिनिधि राजबीर व किसान जगरूप यादव आदि ने बताया कि कैरू क्षेत्र के गांव लेघां, ढ़ाणीमाहु, बजीणा, जीतवानबास, कोहाड़ सहित विभिन्न गांवों में गुजरानी, मिताथल व लेघां माईनर के माध्यम से नहरी पानी पहुंचता है। लेकिन अब भी उनके पास व्यापक मात्रा में पानी नहीं पहुंचा है। इसके चलते उनके खेतों, जोहड़ों व जलघरों में पानी की काफी कमी है। इसी समस्या को लेकर वे आज सिंचाई विभाग के एक्सईन व एससी से मिले। इसके साथ वे इस क्षेत्र के प्रतिनिधि व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से भी मांग करते है कि वे जल्द से जल्द उनके गांव तक नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाएं। 2 माह का दिया था समय, नहीं आया पानी
उन्होंने बताया कि वे अप्रैल माह से पानी की समस्या से जूझ रहे है। उस समय पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोक दिया था। अब जब यह पानी पंजाब द्वारा हरियाणा को दिया जा चुका है। ऐसे में पानी की समुचित व्यवस्था का जल्द से जल्द प्रबंध किया जाए। ताकि उन्हें पानी की समस्या से निजात मिल सकें। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में राज्यसभा सांसद आई तो ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनको 2 महीने में पानी मिल जाएगा। लेकिन अब जुलाई चल रहा है, लेकिन पानी नहीं मिला।
भिवानी के ग्रामीण पानी के लिए परेशान:बोले- नहरों, जोहड़ व जलघर में नहीं पहुंचा पानी, सिंचाई विभाग अधिकारियों से मिले
1