भिवानी की ब्रह्मा कॉलोनी स्थित बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब रिटायर्ड कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गए हुए थे। पीछे से बंद मकान में चोरी की गई है। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। भिवानी की ब्रह्मा कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ने बीटीएम पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से सेवानिवृत्त है। 3 जून को सुबह करीब 6 बजे सिरसा अपनी पत्नी के साथ मकान को ताला लगाकर चले गए। चाबी पड़ोसी को देकर गए थे। 5 मई को उसके पास पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर में चोरी हो गई। उसने सिरसा से वापस आकर अपने मकान की जांच की। सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी
घर को चेक करने पर पाया कि उसकी गैलरी का ताला टूटा हुआ है। बेडरूम में जाकर बेड चेक किए तो बेड से 4 जोड़ी चुड़ी सोने की, 5 जोड़ी कानों के टोप्स, एक नथ सोने की, 12 सिक्के चांदी के, 1 सेट चांदी का, गले का एक सोने का लॉकेट, 46 ग्राम सोने के टुकड़े व 15 हजार रुपए नकद गायब मिले। गहनों की कीमत करीब 11 लाख रुपए है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर सामान चोरी किया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
भिवानी के बंद मकान से 11 लाख के आभूषण चोरी:रिटायर्ड कर्मचारी पत्नी के साथ गया था सिरसा, पीछे से ताले तोड़कर नकदी चुराई
6