भिवानी डीसी ने कई गांव का किया निरीक्षण:खेतों से लेकर स्कूलों तक जलभराव, पंप सेट लगाने के निर्देश

by Carbonmedia
()

भिवानी जिले में मानसून के दौरान जलभराव से निपटने के लिए उपायुक्त साहिल गुप्ता ने मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, राजस्व विभाग और विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ पानी निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। घग्घर ड्रेन की क्षमता की जानकारी डीसी गुप्ता सबसे पहले दादरी-भिवानी रोड पर भिवानी-घग्घर ड्रेन पहुंचे। यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ड्रेन की क्षमता की जानकारी ली। लोहारू रोड पर सिंचाई विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप का निरीक्षण कर पानी निकासी उपकरणों की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए। गांव तिगड़ाना में बाबा परमहंस डेरे के पास लगे पंपसेट का निरीक्षण किया। मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन में पानी की क्षमता देखी। स्कूल में भरा पानी, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित गांव प्रेम नगर में भी पानी निकासी के लिए लगे पंपसेट की स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि हांसी रोड से गांव जाने वाली सड़क पर पानी जमा है। स्कूल में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खेतों में जलभराव से फसलें नष्ट हो गई हैं। डीसी ने अधिकारियों को खेतों और रिहायशी इलाकों में अतिरिक्त पंप सेट लगाने के निर्देश दिए, ताकि बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी हो सके। किसानों की उचित मुआवजे की मांग किसानों ने डीसी से सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग की। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार से डीसी ने गांव लोहारी जाटू से सुई रोड़ पर खेतों में जमा पानी, गांव सुई में स्कूल के पास तालाब, रामपुरा में बस्ती, गांव पुर में रिहायशी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। किसानों का खेतों में आना-जाना बंद डीसी ने गांव सिवाड़ा, कुंगड़ और भैणी में रिहायशी और खेतों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों से बात की और जलभराव के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि खेतों के साथ-साथ गांवों में अनेक रिहायशी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का खेतों में आना-जाना बंद हो गया है। पंप सेटों को सुचारू चलाने के आदेश ग्रामीणों ने डीसी से पानी निकासी के ठोस प्रबंध करवाने की मांग की। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने और बारिश के साथ-साथ पानी निकासी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पानी निकासी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। पंपिंग सेटों पर बिजली की आपूर्ति सुचारू हो। कहीं पर कोई फॉल्ट आता है, तो उसको तुरंत ठीक करें। निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे शामिल डीसी ने निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्र में पानी की निकासी अति शीघ्र करवाएं, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसई ओपी बिश्नोई, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई सुनील रंगा, बिजली निगम से एक्सईन संदीप दलाल, डीआरओ सुशील शर्मा, तहसीलदार जयवीर सिंह और बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कानूनगो मंगल राठी व सैलेश गौड, पटवारी अनिल मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment