भिवानी के रामगंज मोहल्ला के लोगों ने बुधवार को वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात कर उनके मोहल्ले में चौक के बीचोंबीच लगाए जा रहे खंभों ना लगवाने तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ शिकायत दी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में हमेशा जलभराव की स्थिति रहती है। ऐसे में चौक के बीचोंबीच खंभे लगते है तो हमेशा हादसा होने का भय बना रहेगा। वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने बताया कि रामगंज मोहल्ला में विभाग द्वारा चौक के बीचोंबीच दो खंभे लगा दिए गए, जिसके कारण चौक पूरा ही खराब हो गया। यह चौक इतना बड़ा था कि छोटा-मोटा कार्यक्रम यहां हो सकता था, लेकिन यहां पर दो खंभे इस तरह लगाए गए है कि यह पूरा ही चौक किसी कार्यक्रम के लायक नहीं रहा। यहां पर नजदीक में ही स्कूल भी है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे आते है। जिसके चलते यहां पर हादसे होने का और भी अधिक भय बन गया। स्ट्रीट लाइट का खंभा परेशानी का सबब बना
पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि उनके द्वारा नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट लाईट का खंभा, जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उसको हटवाने की मांग की थी, लेकिन उस खंभे को हटवाने की बजाय यहां पर दो खंभे और लगा दिए गए, जिसके चलते नागरिकों की परेशानी गुणात्मक रूप से बढ़ी है। जब जेई से इस बारे में बातचीत करनी चाही तो जेई ने बातचीत करने की बजाय डायल-112 पर फोन कर पुलिस कर्मी बुला लिए गए, जो कि सरासर तानाशाही है। उक्त खंभे को चौक से हटवाने की मांग को लेकर वे क्षेत्रवासियों के साथ डीसी से मिलकर गुहार लगाई कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए खंभों को शिफ्ट करें। हादसे का भय बना
रामगंज मोहल्ला के निवासी नीलम, आशु कामरा, कृष्ण कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र, संदीप कुमार, पूनम, रेनू, नीलम, आशु, सुरेंद्र, कृष्ण पुजारी, पवन कुमार, नरेंद्र, धर्मचंद्र आदि ने कहा कि रामगंज मोहल्ला में एक ऐसा चौक है, जहां पर विभिन्न सामाजिक कार्य होते है। लेकिन विभाग द्वारा उक्त चौक पर खंभे लगा दिए। जिससे वह चौक पूरी तरह से घिर गया। उन्होंने बताया कि रामगंज मोहल्ला मे हमेशा पानी भरा रहता है तथा यहां पर खंभे लगते है तो यहां से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को हादसा होने का भय बना रहेगा।
भिवानी डीसी से मिले शहरवासी:पार्षद रहे मौजूद, चौक के बीचोंबीच लगाए जा रहे खंभों के विरोध में क्षेत्रवासी, बोले- हादसों का डर
1