मिनी क्यूबा भिवानी की बेटियों ने ही नहीं, यहां की बहुओं ने भी दुनिया में डंका बजा दिया है। गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड जीता है। दर्शना का कहना है कि उनकी मां ने मुझे जन्म दिया, पर सपने साकार करने सासू मां ने सिखाया। मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और खास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पीछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे। मां ने जन्म दिया और सास ने सपने साकार करना सिखाया
बॉक्सर दर्शना घनघस ने कहा कि मुझे पुलिस विभाग व परिवार का पूरा सहयोग मिला। दर्शना ने कहा कि मेरी असल मां ने मुझे जन्म दिया, पर सपने साकार करने मेरी सासू मां ने सिखाया। मेरी सास ने मुझे आसान में उड़ना सिखाया। जिसकी बदौलत जो सपने मेरी सासू मां ने संजोए थे, वो आज मैंने पूरे किए। दर्शना का कहना है कि अब वो एशियन गेम की तैयारी करेंगी। हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि
दर्शना के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मेडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सांसद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलिंपिक मे मेडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी।
भिवानी दर्शना ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में जीता गोल्ड:बोली- मां ने जन्म दिया और सास ने सपने साकार करना सिखाया, गांव में स्वागत
5