भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। भिवानी के गांव गुरेरा निवासी चानन मल ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि जुलाई 2024 में उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उनको ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में बतलाया था और इसके बाद टेलीफोन कॉल के माध्यम से ट्रेडिंग वेबसाइट पर ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया गया था। जिसके बाद वेबसाइट पर ट्रेडिंग खाता में इन्वेस्टमेंट के लाभ के बारे में बताकर आरोपियों ने कुल 17 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साइबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था। गुजरात के तीनों आरोपी
थाना साइबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुजरात के जामनगर निवासी जेठवा, जामनगर निवासी बाबू व जामनगर निवासी विजय के रूप में हुई है। तीनों ही आरोपी ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए अन्य आरोपियों को अपना बैंक खाता खुलवाकर 15000 रुपए में बैंक खाते को भेज दिया करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भिवानी पुलिस ने पकड़े गुजरात के तीन आरोपी:निवेश के नाम पर 17 लाख रुपए ठगे थे, बैंक खाते का धोखाधड़ी में करते थे इस्तेमाल
4