भिवानी मनीषा मर्डर केस में अब CBI करेगी जांच, नायब सिंह सैनी सरकार ने परिजनों की सारी मांगें मानीं

by Carbonmedia
()

हरियाणा के भिवानी में टीचर मनीषा हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए दिन रात एक कर के टीम जुटी हुई है. वह खुद मामले की रिपोर्ट लगातार ले रहे हैं. 
इसी के साथ हरियाणा सरकार ने अध्यापिका मनीषा मौत मामले में परिजनों की सारी मांगें मान ली हैं. मनीषा मामले में अब CBI जांच होगी. एजेंसी विसरा जांच भी करवाएगी. सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए यह केस CBI को सौंपने जा रही है.

भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूँ।परिवार की माँग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2025

अब होगा मनीषा का अंंतिम संस्कारवहीं, धरना स्थल पर बैठे कमेटी सदस्यों और मनीषा के पिता ने कहा कि उनकी मांगें माने जाने के बाद ही धरना समाप्त होगा. मनीषा के पिता संजय ने कहा कि अब जब सरकार ने मांगें मान ली हैं, तो मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 
इसके अलावा, धरना कमेटी के सदस्यों और मनीषा के पिता ने धरने पर पहुंचने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि परिवार का साथ देने वालों को दिल से शुक्रिया. साथ ही, इंसाफ की लड़ाई पूरी होने तक मदद करते रहने का भी आग्रह किया है.
इससे पहले, हरियाणा सरकार ने शिक्षिका की मौत पर व्यापक जनाक्रोश के बीच मंगलवार को भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, ‘बल्क एसएमएस’ और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था. शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था.
खेत में मिला था मनीषा का शवमनीषा 11 अगस्त से घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी थी. इसके बाद 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव में खेतों में पाया गया. पोस्टमार्टम में मृतका के पेट में कीटनाशक पाया गया था. साथ ही, पुलिस को पहले ही दिन सुसाइड नोट मिला था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment