भिवानी सीआईए स्टाफ प्रथम ने एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पांच देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक आजाद सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी पर हांसी चुंगी तोशाम मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति तोशाम से बवानी खेड़ा रोड पर बने पुलिया के पास खड़ा है। जिसके पास काफी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए। स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रिमांड के दौरान होगी पूछताछ
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भिवानी के गांव पिंजोखरा निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी से 5 देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। आरोपी सोनू का आपराधिक परवर्ती का आरोपी है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
भिवानी में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार:5 देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
1