भिवानी के गांव बीरण में करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पशु पालक अपनी भैंस को जोहड़ में पानी पिलाने गया था। पानी पीकर जोहड़ से बाहर निकलते समय भैंस को करंट लग गया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव बीरण पशुपालक ओमप्रकाश ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भैंसों को जोहड़ में पानी पिलाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि जोहड़ के पास लगे ट्रांसफर में करंट आया हुआ था। जब उनकी भैंस पानी पीने क बाद जोहड़ से बाहर आई तो ट्रांसफार्मर से निकले खुले तार की चपेट में आ गई। जिससे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। केस दर्ज करने व मुआवजा देने की मांग
उन्होंने मांग की कि उनकी भैंस की करंट से मौत होने की प्राथमिकी दर्ज की जाए। इसलिए उन्होंने तोशाम पुलिस थाने में शिकायत भी दी है। शिकायत में कहा कि इस मामले में संबंधित विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए, पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने व लापरवाही के लिए जिम्मेदार विभाग खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्हें इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा भी दिया जाए। बिजली विभाग से उन्हें नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाए। क्योंकि उसका रोजगार पशुपालन ही है। जिस पर उसके परिवार की आजीविका निर्भर करती है। 1.40 लाख रुपए की कीमत लग चुकी
ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी भैंस करीब 8 माह से गर्भवती थी। करीब एक माह बाद भैंस की डिलीवरी होनी थी। उसकी भैंस की पिछले वर्ष खरीददारों ने कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए लगा दी थी। हालांकि वह 1 लाख 60 हजार रुपए मांग रहा था। इस साल तो भैंस की कीमत बढ़नी थी। लेकिन इस हादसे में भैंस की ही मौत हो गई।
भिवानी में करंट से भैंस की मौत:1.40 लाख लग चुकी थी कीमत, 8 माह की गर्भवती थी, पशुपालक बोला- एफआईआर दर्ज करके मुआवजा दें
2