भिवानी में कल 56 सेंटरों पर सीईटी परीक्षा:ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए, परीक्षार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाने के लिए बनाए 7 रूट, चलेगी शटर बस सर्विस

by Carbonmedia
()

भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता व एसपी मनबीर सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर 35 जगहों पर 56 सेंटर बनाए गए हैं। उन सभी पर सेंटर सुपरिटेंडेंट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए हैं। क्योंकि परीक्षा 2 शिफ्टों (सुबह व शाम) में होगी। इसलिए 2 टीमों का गठन किया है। टीम ए 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे और टीम बी में भी 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे। भिवानी से जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी व्यवस्था कर ली है। कुल 10 डिपो चिह्नित किए हैं, जहां से सुबह बसें निकलेंगी। दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की है। 60-70 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन उन्होंने कहा दूर सेंटर वाले परीक्षार्थियों को एक दिन पहले फ्री सफर की सुविधा भी दी गई है। बसों में सफर के लिए 60-70 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं, कि वे शहर में जाम या अव्यवस्था जैसी स्थिति पैदा ना होने दें। वहीं बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाने के लिए 7 रूट तैयार किए हैं। जिसके तहत परीक्षार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाया जा सके। हमारे जिले में हिसार के अभ्यार्थियों के सेंटर है। हिसार से आने वाले अभ्यार्थियों के रास्ते में ही 7-8 सेंटर पड़ते हैं। उन सेंटरों की सूचना हिसार रोडवेज जीएम को दे दी और मार्किंग करवाकर ड्यूटी लगवा दी। ताकि इन सेंटरों के बच्चों के बसों से रास्ते में ही उतारकर आएंगी। ताकि दोहरा चक्कर ना काटना पड़े। फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद डीसी साहिल गुप्ता ने इंटरनेट बंद होने के सवाल पर कहा कि अभी इस तरह का कोई निर्देश नहीं आया है। साथ ही कहा कि परीक्षा के दौरान सेंटर के आसपास के फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। वे भी परीक्षा के समय ही बंद करवाई जाएंगी। वैश्य कॉलेज के स्टॉफ की ड्यूटी हटाने पर कहा कि मुख्यत: यही देखते हैं कि जो हमारे सरकारी टीचर हैं, उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, उनको एक दिन पहले चेक करवाकर जांच लेते हैं। प्रश्नपत्र सुरक्षा के लिए इन्हें ट्रेजरी में रखा गया है। सभी सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक सेंटर पर होंगे 10 जवान एसपी मनबीर सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। प्रत्येक सेंटर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेंटर पर 10 के करीब जवान तैनात किए जाएंगे। अगर जरूर पड़ी तो और अधिक फोर्स भी रिजर्व रखी गई है। सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर ली है और नाकेबंदी भी की गई है। जलभराव पर बोले डीसी डीसी साहिल गुप्ता ने जलभराव पर कहा कि जहां-जहां से समस्या आ रही है, वहां पंपसेट लगवाकर पानी निकासी करवाई जा रही है। शहर की बात करें तो यहां भी व्यवस्था कर रहे हैं कि अगर जलभराव हो तो इसकी निकासी जल्द से जल्द की जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment