हरियाणा के भिवानी में किसान संगठनों का लोहारू एसडीएम कार्यालय पर धरना पांचवें दिन भी जारी है। किसान दिन-रात टेंट लगाकर धरने पर डटे हुए हैं। स्थानीय किसान धरना स्थल पर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। किसान नेताओं ने खरीफ फसल 2023 के बीमा क्लेम में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेमा कंपनी ने कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिलकर भिवानी और दादरी के किसानों के 350 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम में धोखाधड़ी की है। किसान नेताओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही दोषियों को सजा और किसानों को ब्याज सहित बीमा राशि देने की मांग रखी है। किसानों ने बवानीखेड़ा, भिवानी और दादरी तहसील में जलभराव की समस्या उठाई है। वहीं बाढड़ा, लोहारू और तोशाम में सिंचाई के लिए पानी की कमी बताई है। उन्होंने मांग की है कि जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी को नहरों के जरिए सूखाग्रस्त इलाकों में भेजा जाए। प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। साथ ही यूरिया और डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाए।
भिवानी में किसानों का SDM ऑफिस के बाहर धरना:5 दिन से टेंट लगाए बैठे, 350 करोड़ के फसल बीमा की जांच की मांग
5