भिवानी जिले के तोशाम में बिजली टावरों के निर्माण को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और एसडीएम के बीच सोमवार को बैठक हुई। बैठक में पावर ग्रिड के अधिकारियों की अनुपस्थिति से किसानों में रोष व्याप्त हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर जगरोशन और रवि आजाद के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उपमंडल अधिकारी अशवीर नैन ने किसान प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव और सीएम से करवाए बात किसान नेताओं ने पावर ग्रिड की वर्तमान क्षतिपूर्ति नीति से इनकार किया। उन्होंने मांग की, कि उपायुक्त के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से बातचीत कराई जाए। किसानों ने कहा कि जब तक वे सहमत न हो, तब तक खेतों में कोई निर्माण कार्य न किया जाए। दोषियों पर कार्रवाई की मांग एसडीएम ने एक सप्ताह में उपायुक्त के माध्यम से बातचीत कराने का आश्वासन दिया। किसान नेताओं ने ठेकेदारों द्वारा फसल नुकसान के मामले में मुकदमा दर्ज करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल एसएचओ महाबीर सिंह से मिला। इस दौरान करण सिंह जैनावास, रणधीर सांगवान, मुकेश साहलेवाला, रोहतास सैनी समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
भिवानी में खेतों में बिजली टावर निर्माण का विरोध:एसडीएम से मिले किसान, पावर ग्रिड अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज
1