भिवानी के भीम स्टेडियम में खेल महाकुंभ के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लड़के व लड़कियों की कुश्ती मैच हुई, जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। कुश्ती कोच सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करने को लेकर कुश्ती अखाड़े का आयोजन किया गया है। खेल महाकुंभ में स्टेट विजेता खिलाड़ियों को D ग्रेड मिलता है, जिन्हें डी ग्रुप में नौकरियां दी जाएगी। स्टेट लेवल विजेता खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
उन्होंने कहा कि कुश्ती अखाड़े के आयोजन दिवस पर जिले भर के करीब 200 से खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्टेडियम के कोच सुरेश कुमार ने बताया कि जिला कुश्ती अखाड़ा में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी है। परिणाम की पारदर्शिता को बनाने के लिए खेल के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। अगर किसी खिलाड़ी को किसी परिणाम पर संदेह है है तो वह वीडियो दिखाकर अपने को साबित कर सकते है। लड़कियों के रिजल्ट
लड़कियों की कुश्ती प्रतियोगिता में 10 भारवर्ग में खिलाड़ी विजयी रही। 50 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा, 53 किलोग्राम भारवर्ग में रिषिका, 55 किलोग्राम भारवर्ग में मुस्कान, 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया, 59 किलोग्राम भारवर्ग में अंकिता, 62 किलोग्राम भारवर्ग में सुनीता, 65 किलोग्राम भारवर्ग में दीक्षा, 68 किलोग्राम भारवर्ग में लिसू, 72 किलोग्राम भारवर्ग में पुष्पा व 76 किलोग्राम भारवर्ग में पुलकिता विजयी रही। लड़कों के रिजल्ट
लड़कों की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिताओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रविंद्र, 61 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप, 70 किलोग्राम भारवर्ग में जयबीर, 74 किलोग्राम भारवर्ग में सन्नी, 79 किलोग्राम भारवर्ग में राहुल, 86 किलोग्राम भारवर्ग में अतुल, 92 किलोग्राम भारवर्ग में हर्ष, 97 किलोग्राम भारवर्ग में मोहित व 125 किलोग्राम भारवर्ग में सिद्धार्थ विजयी रहा।
भिवानी में खेल महाकुंभ की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित:50KG भारवर्ग में पूजा तो 76 किलो में पुलकित जीते, लड़कों के 125 किलो में सिद्धार्थ विजेता
2