भिवानी जिले के गांव खावा स्थित हरफूल जाट जुलानी वाला गोशाला में रविवार को गोभक्त हरफूल जाट जुलानी वाला का बलिदान दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम ग्राम स्वराज किसान मोर्चा और गो- किसान समृद्धि ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु और गो- किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोदारा ने की। संचालन रामबीर फौजी और राजपाल चाहर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गोशाला में गायों को गुड़ खिलाना और पौधारोपण करना रहा। समारोह के दौरान गांव खावा में हरफूल जाट जुलानी वाला गोशाला की देखरेख और प्रबंधन के लिए एक 31 सदस्यीय निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया। गोवंश के प्रति समर्पित थे हरफूल जाट इस मौके पर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु और गो किसान समृद्धि ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि हरफूल जाट जुलानी वाला का जीवन बचपन से ही गोवंश के प्रति गहन प्रेम से ओत-प्रोत था। उन्होंने महसूस किया कि समाज में गायों की दुर्दशा और उपेक्षा बढ़ती जा रही है और इसी पीड़ा ने उन्हें गो सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपना जीवन गायों के कल्याण और संरक्षण के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। ब्रिटिश शासन में बुचड़खानों का विरोध उन्होंने कहा कि हरफूल जाट जुलानी वाला ने अपने जीवनकाल में कई गौशालाओं की स्थापना की। 1930 के दशक में जब ब्रिटिश शासन के दौरान बड़े पैमाने पर गोवंश काटा जा रहा था, तब हरफूल सिंह ने असाधारण साहस का परिचय दिया। उन्होंने उस समय अंग्रेजों द्वारा चलाए जा रहे 15 बूचड़खानों को ध्वस्त कर दिया। हरफूल जाट सिर्फ गोशालाओं के निर्माण तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने गो संरक्षण के लिए जन जागरूकता फैलाने का भी बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि आज भले ही हरफूल जाट जुलानी वाला हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत अमर है। उनके द्वारा स्थापित गोशालाएं, उनके सिखाए गए आदर्श और गो सेवा के प्रति उनका जुनून आज भी जीवंत है।
भिवानी में गोभक्त हरफूल जाट का बलिदान दिवस मनाया:गोशाला में गायों को खिलाया गुड़, पौधारोपण किया, 31 सदस्यीय निगरानी कमेटी गठित
1
previous post