भिवानी में गांव के युवाओं के जोश को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिले के पांच गांवों के सेवा कार्यों से जुड़े युवा क्लब, युवा मंच व युवा मंडलों के प्रतिनिधियों ने गांव नांगल में एक दिवसीय सामाजिक कार्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया। जिसमें गांव के युवाओं को आपसी सहयोग से ग्रामीण विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया। भिवानी जिला के गांव नांगल के युवाओं के प्रयास से आज एक ऐसे गांव के रूप में परिवर्तित होता नजर आ रहा है, जहां युवाओं ने आपसी सहयोग व ग्रामीणों के सहयोग से गांव के विकास को बगैर सरकारी सहायता के ही विभिन्न सामाजिक कार्यों को कर पाने में सफल हुए है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद व प्रमोद ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव नांगल आसपास के क्षेत्रों में ऐसे गांव के रूप में विकसित हुआ है। जहां के युवा सामाजिक कार्यों में काफी सहभागिता निभाते है। गांव के सभी वर्गों के लोग भी उन्हें नि:संकोच समर्थन व सहयोग देते है। जिसके चलते इन युवाओं ने गांव में काफी विकास कार्य करवाएं है। इन्हीं कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को ग्रामीण विकास की शिक्षा, सेवा, चिकित्सा, स्वावलंबन, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त गांव बनाने, गांव की सफाई व नशाखोरी, पारिवारिक सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें गांव के युवाओं ने भाग लिया। युवाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रशिक्षण लिया
कार्यक्रम के आयोजक गांव के श्रीश्याम दीवाना मंडल के अध्यक्ष सत्यवान ने बताया कि गांव के युवाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के उद्देश्य से युवाओं ने अपने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण लिया है। गांव के युवा गांव के बस स्टैंड का निर्माण, बस स्टैंड तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए पाइप लाइन दबाने, गांव में पशुओं के लिए 100 फुट से भी लंबी खैल (पशुओं को पानी पीने के लिए स्थान) बनाने व खेल स्टेडियम को ठीक करने सहित गांव के कम्युनिटी हॉल को अत्याधुनिक रूप देने का कार्य को बगैर किसी सरकारी सहायता के पूरा कर चुके है। जिसके चलते अब गांव के हर वर्ग के लोग उन्हें सहयोग देते है तथा गांव में आपसी सामंजस्य का भाव बढ़ा है। जिसके चलते अन्य गांव के क्लब के अनुभवी लोग भी ना केवल इस कार्य को देखने के लिए पहुंचते है, बल्कि अपने अनुभव को सांझा करने के लिए गांव के युवाओं को ट्रेनिंग भी दे रहे है।
भिवानी में ग्रामीण विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित:बोले- बगैर सरकारी सहायता के ग्रामीण विकास को बढ़ावा दे रहे नांगल के ग्रामीण
1