भिवानी पुलिस ने बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रितेश के रूप में हुई है। वह फिलहाल भिवानी की बैंक कॉलोनी में रह रहा था। मामला सामने आया जब सत्यवान नाम के व्यक्ति ने कोंट रोड भिवानी स्थित अपने मकान से बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी होने की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की। 22 जुलाई 2025 को एवीटी स्टाफ ईशरवाल के उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने आरोपी को बैंक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने चोरी की तार को जला दिया था। पुलिस ने उससे 2 किलो 212 ग्राम तांबा बरामद किया। आरोपी को भेजा जेल कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी रितेश को जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई भिवानी के प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के निर्देशों पर की गई, जिन्होंने चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।
भिवानी में चोरी करने वाला गिरफ्तार:बोरिंग की तार और मोटर चुराई, 2 किलो तांबा बरामद; बंगाल का रहने वाला
1