भिवानी की सीआईए प्रथम ने धान लगाने का काम करने वाले व्यक्तियों से रुपए छीनने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6500 रुपए बरामद किए हैं। बिहार के जिला पूर्णिया निवासी श्रवण ने थाना बवानीखेड़ा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ता व उसके साथी खेत में धान लगाने का काम करते हैं। गांव सुई में धान लगाने के लिए आए हुए थे, जो 29 जुलाई को शिकायतकर्ता व उसका साथी सुई से जाटू लोहारी रोड पर बैठे हुए थे। तभी मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए और उनके जेब से रुपए छीन कर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना बवानीखेड़ा में केस दर्ज किया था। नशे की पूर्ति के लिए करते थे वारदात
सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने रुपए छीनने के मामले में 2 आरोपियों को खरखड़ी फाटक भिवानी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी के खाड़ी मोहल्ला हाल मानान पाना निवासी रोहित व गांव बापोड़ा निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6500 रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी नशा करने के आदि है, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं।
भिवानी में छीना-झपटी के 2 आरोपी काबू:नशा करने के लिए बने अपराधी, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद
1