भिवानी के गांव कोंट स्थित बाबा कांशी मंदिर परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में प्रदेश की सिंचाई और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि होंगी तथा राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा अध्यक्षता करेंगी। उप वन संरक्षक डॉ. राजेश वत्स ने बताया कि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा के अलावा विशेष मेहमानों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रश्नोतरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मृदा संरक्षण को लेकर सोयल हेल्थ कॉर्ड बनाने के लक्ष्य से अधिक कार्य करने वाले कृषि विभाग के करीब 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
भिवानी में जिला स्तरीय वन महोत्सव आज:मंत्री श्रुति चौधरी व सांसद रेखा शर्मा रहेंगी मौजूद, 10 विद्यार्थी व अधिकारी होंगे सम्मानित
1