भिवानी में झमाझम बारिश:सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा, जगह-जगह जलभराव, लोगों को हुई परेशानी, मौसम सुहाना होने से गर्मी से मिली राहत

by Carbonmedia
()

भिवानी में वीरवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ जिलेभर में बरसात हुई। बरसात के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। इधर, बरसात के बाद जिलेभर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक जलभराव से रेंगते हुए गुजरते नजर आए। वहीं पैदल राहगीरों को भीगकर यहां से गुजरना पड़ा। वहीं अब तक भिवानी जिले में सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। इसका असर मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। भिवानी में 30 जुलाई सुबह 8 बजे से 31 जुलाई सुबह 8 बजे तक हुई बरसात
खंड बरसात
भिवानी — 6 एमएम
बवानीखेड़ा — 12 एमएम
तोशाम — 6 एमएम
सिवानी — 20 एमएम
लोहारू — 10 एमएम
बहल — 6 एमएम सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश
भिवानी जिले की बात करें तो अब तक 167.3 एमएम बरसात हुई। जबकि सामान्य 141.3 एमएम बरसात होनी चाहिए थी। जिससे स्पष्ट है कि जिले में सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। जबकि पूरे हरियाणा की बात करें तो अब तक 226.1 एमएम बरसात हुई है और सामान्यत: 198.6 एमएम होनी चाहिए थी। जो सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा है। भिवानी में बरसात के बाद हालात के फोटो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment