भिवानी में बुधवार को डीएससी यूथ ब्रिगेड ने विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भिवानी के हनुमान गेट स्थित जमीन के विवाद को लेकर किया। जिसमें शिकायतकर्ता पक्ष ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि उन्हें न्याय दिलाया जाए। जबकि आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता को न्याय दिलाया जाए। भिवानी के हनुमान गेट निवासी गुड्डी ने कहा कि एक व्यक्ति उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए परेशान कर रहा है। जब वे मकान बनाने लगे, तभी से पुलिस को लेकर घर पर आ रहा है। उन्होंने मकान बना लिया और रहने लग गए। अब नए-नए पुलिस वालों को घर पर लेकर आता है और तंग करता है। उसने कहा कि उनकी 650 गज जमीन है, पहले पूरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास था, लेकिन अब 100 गज जमीन पर अपना हक जमा रहा है। अब वह पुलिस पर धमकी दिला रहा है। अब वह नाजायज तंग कर रहा है, उससे छुटकारा मिले। इसको लेकर अधिकारियों से भी कई बार मिले हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। घर में घुसकर भी किया था हमला
उन्होंने कहा कि आरोपी 2 जुलाई 2024 की रात को उनके घर आए और हमला कर दिया। पड़ोसियों ने उसे छुड़वाया। घायल अवस्था में वह अस्पताल में भी भर्ती हुई और पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही। साथ ही आरोपी ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी। गुड्डी ने कहा कि यह जमीन उनकी दादालाई है। जिस पर वह कब्जा करना चाहता है। उन्होंने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जमीन कब्जाने का विरोध
डीएससी यूथ ब्रिगेड के राज्य प्रधान धर्मबीर डाबला ने कहा कि हनुमान गेट निवासी विधवा गुड्डी देवी पर कुछ लोगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। साथ ही उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बार-बार तंग किया जा रहा है। मजबूरन विरोध प्रदर्शन किया है। पुस्तैनी जमीन के झूठे कागज बनवाकर दबंग तरीके से जमीन पर कब्जा कर रहा है। धानक समाज के जिला प्रधान भगवान दास कालिया ने कहा कि पहले भी अधिकारियों के इस समस्या से अवगत करवाया है। अगर पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं होती तो पूरे हरियाणा के लोग मीटिंग करके बहुत बड़ा विरोध करेंगे।
भिवानी में डीएससी समाज का प्रदर्शन:100 गज जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग
9