भिवानी की सिविल लाइन थाने से चंद कदम दूर पुराना बस अड्डा एरिया में एक युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आइ है। जिसमें हमलावर चाचा-भतीजे पर हमला करते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पहले मारपीट करते हैं और फिर युवक को जमीन पर गिराकर भी काफी समय तक मारते रहते हैं। खुद ही मारपीट करने के बाद आरोपी मोटरसाइकल पर सवार होकर फरार हो गए। इधर, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर भतीजे को मृत घोषित कर दिया और चाचा गंभीर रूप से घायल होने के चलते उपचाराधीन हैं। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए जुटी हुई है। गाली गलौज का विवाद चल रहा
भिवानी के भोजा वाली मंदिर एरिया के रहने वाले नरेश ने बताया कि इन आरोपियों के साथ उनकी पहले फोन पर गाली-गलौज हो गई थी, जिसका विवाद चल रहा था। आरोपियों ने पहले भी बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया था, लेकिन उस समय वह बच गया था। फोन कर समझौते के लिए बुलाया
उसने आगे बताया कि हमारी राजीव चौक पर मुर्गे की दुकान है। मैं और विशाल उर्फ लक्की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी आरोपी अजय का फोन आया। उसने कहा कि आ जाओ, मैं तुम्हारा समझौता करवा देता हूं। इसके बाद हम दोनों दुकान बंद करके जाने लगे। भनक लगी तो सीधे घर जाने लगे
नरेश ने बताया कि जब हम समझौते के लिए निकले तो हमें भनक लग गई कि आरोपी समझौता नहीं बल्कि लड़ाई के लिए उन्हें बुला रहे हैं। उन्हें लड़ाई नहीं करनी थी, इसलिए वह आरोपियों से बचने के लिए अलग रास्ते से जाने लगे। बाइक से टक्कर मारकर गिराया
नरेश ने बताया कि हम दोनों बाइक पर जा रहे थे, तभी पुराने बस स्टैंड के पास आरोपियों ने पहले ही घेराबंदी कर रखी थी। उन्होंने बाइक से टक्कर मारकर हमें गिरा दिया और चाकू से हमला कर दिया। लक्की बचने के लिए भागा, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। बचने के लिए भागते हुए गिरा
उसने आगे बताया कि लक्की को गिरते देख मैं जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला। मैं भागते हुए आदर्श कॉलेज के पास पहुंचा, तो गिर गया। हमारे परिवार के लोगों को हमले का पता चल गया। वे दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लक्की को मृत घोषित कर दिया, जबकि मेरा इलाज चल रहा है। 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सिविल लाइन थाना के SHO देवेंद्र ने बताया कि कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। जिला अस्पताल से सूचना मिली कि लड़ाई झगड़े में नरेश घायल है। अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि 26 साल के लक्की की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि घायल के बयान दर्ज करके हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने बरछी व चाकू से चोट मारी हैं। पहले भी इनका झगड़ा हो रखा है और पुरानी रंजिश है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिवानी में थाने से चंद कदम दूर हत्या का CCTV:चाचा-भतीजे से मारपीट करते दिखे आरोपी, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
1