हरियाणा सरकार ने बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भिवानी जिले में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग और हरेडा के माध्यम से ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है। तोशाम एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने योजना की जानकारी दी। अनुदान पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि अनुसूचित और पिछड़े वर्ग की पंजीकृत धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन धर्मशालाओं में 5 किलोवाट तक के बिना बैटरी बैकअप वाले सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। शेष 25 प्रतिशत राशि संबंधित संस्था को वहन करनी होगी। 50 किलोवाट तक लग सकेंगे सोलर प्लांट योजना का लाभ कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्ध आश्रम, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय और रेडक्रॉस संस्थान को भी मिलेगा। इन संस्थानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यहां 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जा सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है। इच्छुक संस्थाओं को नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
भिवानी में धर्मशालाओं को मिलेगी सौर ऊर्जा की सौगात:पिछड़ा वर्ग को 75% अनुदान, अन्य संस्थानों को 50% की सहायता
1