भिवानी पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के बाद अब हरियाणा उद्यमिता का सिलेबस लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को तीन-तीन माह का उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जाएगा। भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों में 95-96 प्रतिशत प्लेसमेंट मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा। महाराष्ट्र के साथ हरियाणा ही ऐसा राज्य है, जहां प्लेसमेंट 95 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में सभी सरकारी स्कूलों की छतों की सफाई की जाएगी, ताकि बरसात में पानी न ठहरे। शिक्षा विभाग में तबादला नीति पर काम चल रहा है और जून में तबादला ड्राइव शुरू कर तीन-चार चरणों में स्थानांतरण किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा में 10वीं का बोर्ड जारी रहेगा और हर वर्ष परीक्षाएं होंगी। बैठक में शिक्षा मंत्री ने बिजली, पानी, सड़क व अन्य व्यक्तिगत 15 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 9 का मौके पर निपटारा किया गया और 6 को अगली बैठक के लिए रखा गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दिए गए 5 लाख टैबलेट के प्रयोग पर आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। नए जिलों के गठन पर मंत्री ने कहा कि जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति के आधार पर इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने एसवाईएल मुद्दे पर कहा कि पंजाब को अपने छोटे भाई हरियाणा को 3 लाख एकड़ पानी देना चाहिए, जो वर्तमान में पाकिस्तान की ओर बह रहा है।
भिवानी में नई शिक्षा नीति पर बोले मंत्री ढांडा:10वीं की बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी; स्कूलों में उद्यमिता का कोर्स होगा शुरू
11