भिवानी सीआईए स्टाफ-2 ने हांसी से मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ अफीम लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 108 ग्राम अफीम बरामद करके मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है। सीआईए स्टाफ -2 भिवानी के उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी शिक्षा बोर्ड भिवानी के सामने मौजूद थे। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति हांसी से मादक पदार्थ लेकर भिवानी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर तिगड़ाना मोड भिवानी पर पहुंचकर नाकाबंदी करके एक मोटरसाइकिल को रुकवाया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम के द्वारा तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई। डेढ़ लाख में खरीदकर लाए थे अफीम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी के गांव मानेहरू बलवान व संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 1 किलो 108 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद कर मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर भिवानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह मादक पदार्थ जिला फतेहाबाद से 1 लाख 50 हजार रुपए में खरीदकर लाए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी है।
भिवानी में नशीने पदार्थ के साथ 2 गिरफ्तार:हांसी से मोटरसाइकिल पर ला रहे थे अफीम, फतेहाबाद से डेढ़ लाख में खरीदी, 1 किलो 108 ग्राम बरामद
3