भिवानी में पीएम का जन्मदिन मनाया:सांसद धर्मबीर बोले- केंद्र सरकार महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर दे रही ध्यान, स्वस्थ बच्चे के लिए मां का स्वस्थ होना जरूरी

by Carbonmedia
()

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि समृद्ध समाज के लिए नागरिक का स्वस्थ होना जरूरी है। केंद्र सरकार आमजन के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कारगर कदम उठा रही है। नवजात बच्चे के सही स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि बच्चे की मां का स्वास्थ्य सही हो। स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। सांसद चौ. धर्मबीर सिंह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किए सेवा पखवाड़े के तहत स्थानीय पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी-सशक्त समाज कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संदेश रहे थे। इंसान दिन-प्रतिदिन नई-नई बीमारियों की जकड़ में आ रहा
उन्होंने कहा कि इंसान दिन-प्रतिदिन नई-नई बीमारियों की जकड़ में आ रहा है, इसका मुख्य कारण खानपान जहरीला होना है। दुधारू पशुओं को खिलाया जाने वाला हरा चारा भी जहरीला होता है, इससे दूध भी शुद्ध नहीं है। इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सही स्वास्थ्य के लिए हमें अपने खान-पान के साथ-साथ दिनचर्या को सही बनाना होगा। स्वस्थ रहने के लिए सही चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ योगासन को अपनाया जा सकता है जिस पर सरकार भी मुख्य रूप से जोर दे रही है। सांसद ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान में लगे चिकित्सकों ने पुराने समय से चली आ रही अनेक प्रकार की घातक बीमारियों से निजात दिलाई। इसी प्रकार से कोरोना काल में जहां पर पूरी दुनिया इस बीमारी से ग्रसित थी और उपचार नजर नहीं आ रहा था, तो भारतीय चिकित्सकों ने कोविड की वैक्सीन बनाई, जो विदेशों में भी भेजी गई। 11 सालों के दौरान केंद्र सरकार ने नागरिकों के सही स्वास्थ्य के चलते मेडिकल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया
पिछले करीब 11 सालों के दौरान सरकार केंद्र सरकार ने नागरिकों के सही स्वास्थ्य के चलते मेडिकल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। जिसके चलते नए-नए मेडिकल कॉलेज, राजकीय अस्पताल और विभिन्न छोटे- बड़े चिकित्सा संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सा संस्थान भवन की बजाय वहां सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के नाम पर चलता है, जो पूरे सेवाभाव और गंभीरता से मरीजों का उपचार करते हैं। चिकित्सकों से ही संस्थान का नाम होता है। मरीज का चिकित्सक पर विश्वास होना जरूरी है। उन्होंने महिला चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही चिकित्सा से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें। मेडिकल कैंप के दौरान सांसद ने करवाई स्वास्थ्य जांच
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने स्वास्थ्य चेकअप करवाने पहुंची महिलाओं से बात की और पंजीकरण कार्ड वितरित किए। वहीं दूसरी ओर सांसद ने इस मौके पर चिकित्सा विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न चिकित्सा विभाग की मेडिकल जांच से संबंधित स्टॉल पर पहुंचकर चिकित्सकों से वर्तमान समय में आ रही बीमारियों के उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपने शुगर, बीपी और आंखों की जांच भी करवाई। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टाफ सदस्यों से भी विशेषकर शुगर और बीपी की जांच नियमित रूप से करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वयं स्वस्थ रहकर ही दूसरों का उपचार कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment